मुख्यमंत्री जी द्वारा बीसी में दिए गए निर्देशों पर अमल शुरू

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत बीसी में दिए गए निर्देशों पर अमल शुरू करते हुए अधिकारीवार निर्देशों का निराकरण एक सप्ताह में करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की जावे। लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के आदेश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। 

Read More

एस.ई.एम.पी.ई.बी. एवं ई.ई. आर.ई.एस. को जारी होगा नोटिस

कलेक्टर श्री राजेश जैन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन पर अर्थदण्ड लगाने के जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज यहां सम्पन्न हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Read More

कृषि आय दोगुना करने की कार्ययोजना की कलेक्टर ने की समीक्षा

 कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमनवीर सिंह बैंस तथा कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Read More

सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरणो का निराकरण करवाने का सशक्त माध्यम है नेशनल लोक अदालत-जिला एवं सत्र न्यायाधीश

 न्यायालय में चलने वाले प्रकरणो का सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण करने का एक सशक्त माध्यम है लोक अदालत। लोक अदालत में प्रकरणो का निराकरण होने से दोनो पक्षो की जीत होती है तथा वे कानून की लंबी प्रक्रिया से छूट कर अपना जीवन सौहाद्रपूर्ण तरीके से जी सकते है।
   शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे द्वारा व्यक्त किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे, विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री समीर कुलश्रेष्ठ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आरएस सीनम, जिला विधिक सहायता अधिकारी रेखा द्विवेदी, सहायक अभियोजन अधिकारी कीर्ति चौहान सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक, पक्षकार उपस्थित थे। 

Read More

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलायें-कलेक्‍टर

 स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को शत प्रतिशत दिलाना सुनिश्चित करें। स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला बाल विकास का मैदानी अमला शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का क्रियान्‍वयन एवं अनुपातिक लक्ष्‍यों को शत् प्रतिशत पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा विकासखण्‍ड चंदेरी के सरस्‍वती विद्धा मंदिर स्‍कूल में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक के दौरान दिए। 

Read More

मुख्यमंत्री श्री चौहान से राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जाधव ने भेंट की

 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री संजय जाधव ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री सिंह को उन्होने विमुक्त, घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं से अवगत कराया। 
    उन्होंने बताया कि, प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ व्यक्तियों को तीर्थदर्शन के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना संचालित हैं। उन्होंने निवेदन किया कि राजस्थान के जेसलमेर जिले में रामदेवरा (पोखरण) तीर्थस्थान को भी तीर्थदर्शन योजना में शामिल किया जायें, जिससें कि उक्त जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को भी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।

Read More

जन-हित में काम नहीं करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा-मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाई की जायेगी। श्री चौहान ने कहा कि सरकार लोगों के हित में काम करने वाली सरकार है। लोक सेवाओं के प्रदाय और शासन की योजनाओं के लाभ से लोगों को वंचित रखने वाले लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय भोपाल में समाधान ऑनलाइन में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के बाद कलेक्टरों को संबोधित कर रहे थे। 

Read More

संकल्प को पूरा करने कठिन परिश्रम की आवश्यकता है- प्रभारी मंत्री

संकल्प वह शक्ति है जिसके बल पर असंभव को भी संभव किया जा सकता है। देशवासियों ने देश को आजाद कराने का संकल्प लिया और सभी उस संकल्प को पूरा करने में एक साथ जुट गए तो अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दुनिया का सिरमौर बनाने का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को संकल्प लेकर सक्रिय योगदान देना होगा। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने संकल्प से सिद्धी अभियान के अंतर्गत रायसेन में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर कही। 

Read More

जिले में औसत वर्षा कम होने के कारण जल संरक्षण के कार्य अभियान के तौर पर शुरु किए जांय- प्रभारी मंत्री श्री पाठक

जिले में औसत वर्षा कम होने के कारण जल संरक्षण के कार्य अभियान के तौर पर शुरु किए जाय। इसके लिए पूर्व वर्षों के अपूर्ण जलाशयों को पूरा करने तथा इसी माह से विभिन्न जल स्त्रोतों में बहते हुए पानी को रोकने हेतु स्टाप डेम में कड़ी शटर तथा बोरी बंधान के कार्य प्राथमिकता से किए जाय। जलाशयों में उपलब्ध पानी को आरक्षित रखा जाय तथा रबी के दौरान कम बारिश वाली फसलों को लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाय। उक्ताशय के निर्देश जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने जिला योजना समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में दिए। 

Read More

'छोटे बच्चों के स्कूलों के लिए आयोग बनाएं, बदलें व्यवस्था, बस्ते का बोझ करें कम'

भोपाल। ढाई साल का बच्चा हुआ नहीं कि उसे नर्सरी में डाल दिया जाता है। मैं तो छह साल में स्कूल गया था। अब तो केजी 1, केजी 2 भी होती है। पहली कक्षा का नंबर तो बहुत बाद में आता है। यह बात मंगलवार को मॉडल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।

उन्होंने कहा कि बचपन से इतने बोझ की वजह से बच्चे कुठिंत होते हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह, दीपक जोशी और राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग आयोग बनाएं। ये व्यवस्था बदलना चाहिए।

Read More